बागपत, ११ फरवरी । उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने हल्द्वानी प्रकरण पर कहा कि यह लैंड जिहाद की वजह से हुआ। वह यहां शनिवार को एक विवाह समारोह में पहुंचे थे। सांसद साक्षी महाराज दिल्ली से पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद काठा के बेटी की शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि जयन्त चौधरी की पार्टी को अमृत मिलेगा। पश्चिम की सभी सीटें दोनों मिलकर जीतेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर बोले कि यह सम्मान जाट समुदाय के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण किसानों पर बड़ा प्रभाव पडऩे वाला है। जिला जाट सभा के अध्यक्ष देवेंद्र धामा, परविंदर धामा आदि मौजूद रहे। हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई घटना पर सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि देश में लव जिहाद बहुत बुरी तरह से हावी रहा है, उसी तरह से हिंदुस्तान में लैंड जिहाद भी हावी है। लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई होगी तो लोगों को दर्द होगा ही। अपील कि ऐसी घटनाओं से बचना चाहिए।