कोरबा। बालकोनगर थानांतर्गत ग्राम पचरा निवासी एक अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल के वार्ड ब्वाय की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार बालकोनगर थानांतर्गत ग्राम पचरा निवासी रामसाय निर्मलकर उम्र 50 पिता शिवरतन निर्मलकर आदतन शराबी था। विगत 31 जुलाई को उसने काफी मात्रा में शराब का सेवन कर लिया। जिससे कि उसकी हालत काफी बिगड़ गई। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र जनार्दन ने मृतक की पत्नी शीतल देवी निर्मलकर का बयान दर्ज कर शव को पंचनामा कार्रवाई के उपरांत उसे पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।