कोरबा। ऐसा लगता है कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस के ग्रह-नक्षत्र कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं। आए दिन अपनी भूमिका से पुलिस विवादों में फंस रही है तो कहीं उसके साथ अप्रत्याशित व्यवहार भी हो रहा है। ऐसी ही एक घटना में आरक्षक मारपीट का शिकार हो गया जो शराबी को पकडऩे टीम के साथ गया हुआ था।
बताया गया कि हरदीबाजार थानांतर्गत सिल्ली बोईदा गांव में डायल 112 की टीम के साथ मारपीट करने के साथ ही वाहन में तोडफ़ोड़ की घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है,जहां 112 वाहन में मौजूद आरक्षक के साथ मारपीट की गई। बताया जा रहा है,कि गांव में हुई उपद्रव की शिकायत पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची हुई थी,जहां शराब के नशे में धुत्त आरोपी अनिल नायक ने पुलिस आरक्षक जितेंद्र रात्रे के साथ मारपीट की और 112 के वाहन में तोडफ़ोड़ की। मारपीट के दौरान पीडि़त आरक्षक ने आरोपी युवक के साथ हाथापाई भी की। ग्रामीणों की मदद से आरोपी को जैसे-तैसे वाहन में बैठाकर थाना लाया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मारपीट और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के अलावा उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।