
लखनऊ। स्मार्ट मीटर लगवाने वाले बिजली उपभोक्ताओं से बिजली कंपनियों ने कनेक्शन काटने व जोड़ने के लिए 100 तथा मोबाइल पर एसएमएस भेजने के लिए प्रति एसएमएस 10 रुपये लेने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को जवाब भेजा है कि टेलीकॉम कंपनियों व बैंकों की तर्ज पर ही यह व्यवस्था लागू की जा सकती है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि पावर कॉरपोरेशन, स्मार्ट मीटर लगवाने वाले उपभोक्ताओं की जेब काटने की तैयारी कर रहा है। परिषद की तरफ से पहले ही आयोग को इसके विरोध में प्रस्ताव दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली का कनेक्शन काटने या जोड़ने के लिए कर्मचारियों को उपभोक्ताओं के घर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि सारा काम कंप्यूटर से ही हो जाएगा।























