
शिवरीनारायण। अघोषित बिजली कटौती से नगर के लोग इन दोनों खास से परेशान हैं। ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा जिस दिन बिजली बंद ना हो। बिजली बंद होने का कोई समय तय नहीं है। सुबह हो, दोपहर हो, शाम या रात हो किसी भी समय बिजली बंद कर दी जा रही है। इधर लोगों का उमस भरी गर्मी से बुरा हाल है। गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है। बार-बार बिजली कटौती से नागरिक अच्छे खासे परेशान हो गए हैं।
दिन में 10 से ज्यादा बार बिजली बंद होना नगर में आम बात हो गई है। बिना जानकारी के बिजली कटौती के कारण लोगों को पीने के पानी सहित अन्य जरूरतों के लिए पानी की समस्या भी हो रही है। इसके अलावा रात में यदि बिजली चली गई तो घंटो तक वापस नहीं आती। भीषण गर्मी में कूलर पंखे बंद होने से लोगों की बेचैनी बढ़ जाती है। बिजली कटौती के साथ ही लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।
रोजाना किसी न किसी वार्ड में लो वोल्टेज की परेशनी आ रही है। रात में लो वोल्टेज के कारण कूलर पंखें बंद हो जाने से लोगों की नींद हराम हो रही है। साथ हो लो वोल्टेज का असर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी पड़ रहा है। दिन में बिजली बंद होने से लोगों के व्यापार के कई काम प्रभावित हो रहे हैं। शाम के समय खासकर इन दोनों थोड़ा भी हवा तूफान या हल्की बारिश होने पर तुरंत बिजली बंद कर दी जाती है।
विभाग द्वारा बिना जानकारी दिए कभी भी मेंटेनेंस के नाम पर भी घंटों बिजली बंद कर दी जाती है। बिना जानकारी के बार बार बिजली बंद होने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी लाख कोशिशों के बाद भी लोगों को बिजली की परेशानी से राहत नहीं दिला पा रहें हैं। बिजली कटौती से व्यापार भी हो रहा प्रभावित नगर में रोजाना दिन में कई बार बिजली जा रही है।
शिवरीनारायण नगर एक बड़ा व्यापारिक केंद्र है। आस पास के गांव के लोग बड़ी संख्या में रोजाना यहां सामान खरीदी व अन्य कामों से आते हैं। बार बार बिजली जाने के कारण व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है। बिजली के भरोसे चलने वाले कामों में भारी दिक्कतें आ रही है। बिजली कटौती के कारण नगर के व्यापारी भी खासे परेशान हैं। वर्जन गर्मी में लोड बढऩे के कारण परेशानी आ रही है। 33 केवी की सप्लाई बारगांव से आई है। मौसम खराब होने के कारण समस्या आ जाती है। जिसके चलते बिजली बंद हो जाती है। बीच-बीच में मेंटेनेंस का काम भी किया जा रहा है इसके लिए बिजली बंद की जाती है। प्रतीक भगत जेई, विद्युत विभाग शिवरीनारायण।