
प्रयागराज। प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की दिनदहाड़े हुई हत्या में आरोपित गुड्डू मुस्लिम, अरमान बिहारी और साबिर के खिलाफ भी कोर्ट में चार्जशीट फाइल हो गई है। तीनों अभियुक्तों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है।
सनसनीखेज वारदात के बाद से कुख्यात बमबाज गुड्डू और शूटर अरमान व साबिर लगातार फरार चल रहे हैं। जल्द ही इनके खिलाफ कानूनी शिकंजा कसने की बात कही जा रही है। धूमनगंज के जयंतीपुर में 24 जनवरी 2023 की शाम गोली व बम मारकर उमेश पाल और सुरक्षा में लगे दो सिपाहियों की हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद पूरे प्रदेश में खलबली मच गई थी। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने आरोपितों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद मुठभेड़ के दौरान कई अभियुक्तों को ढेर कर दिया।
हालांकि बम फेंकने की स्टाइल से कुख्यात गुड्डू काफी चर्चा में आया था। उसकी लंबे समय तक तलाश चली, लेकिन पकड़ में नहीं आया। साबिर और अरमान भी गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस की ओर से हत्या के मुकदमे में एससीएसटी एक्ट की धारा बढ़ाई गई और फिर आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। कोर्ट में मुकदमे का ट्रायल भी शुरू हो गया है।
शाइस्ता समेत छह अभियुक्त हैं फरार
इस हत्याकांड में माफिया अतीक की बीवी 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन, उसकी बहन आयशा नूरी और अशरफ की बीवी जैनब फातिमा समेत छह अभियुक्त फरार चल रहे हैं। पुलिस की ओर से शूटर समेत कई आरोपितों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की जा चुकी है।