जम्मू-कश्मीर 05 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नियंत्रण रेखा में घुसपैठ कर रहे आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। इस भिडंत में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। इसे लेकर अफसरों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि सेना के सतर्क जवानों ने जिले के उरी इलाके में सबुरा नाला रुस्तम में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं और घुसपैठियों को चुनौती दी। हालांकि, इस बीच घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सैनिकों ने मुंह तोड़ जवाब दिया और एक आतंकी को मार गिराया। गुरुवार देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली, पर तलाशी अभी जारी है। थन्ना मंडी तहसील में पडऩे वाले डोरी माल के जंगल में वीरवार को दोपहर बाद तीन बजे के करीब सुरक्षाबलों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया।