
महासमुंद। दिन भर गर्मी की वजह से लोग अब व्याकुल होने लगे हैं। फलस्वरूप मेडिकल कॉलेज सहित प्राइवेट अस्पतालों में डिहाइड्रेशन, उल्टी दस्त के मरीज पहुंचने लगे हैं। ग्रामीण अंचल में स्थिति थोड़ी और गंभीर है। इस बार अप्रैल में ही हिट वेव की स्थिति निर्मित हो चुकी है। आमतौर पर मई या जून में इस तरह की स्थिति होती है। आज रविवार की सुबह 10 बजे के बाद ही सूर्य की तेज रोशनी भीषण गर्मी का साक्ष्य दे रही है। बीते दो दिनों से आसमान पर बदली की वजह से गर्मी का पता नहीं चल पा रहा था। लेकिन, बादल साफ होते ही सूर्य ने अपना प्रचंड रूप दिखाना प्रारंभ कर दिया है। आगामी 6 दिनों में पर 44 पार होने का पूर्वानुमान है।