
नई दिल्ली। वजीराबाद पुल के पास स्थित शमशान घाट के किनारे झाडिय़ों में बुधवार शाम एक युवती अर्धनग्न हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। युवती नशे की हालत में मिली और उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। एक चाय वाले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस युवती को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने दुष्कर्म की बात से इनकार किया है।ंयुवती अपना नाम व परिवार के बारे में भी बता नहीं पा रही है। पुलिस उसकी काउंसलिंग कर उसके बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। खबर लिखे जाने तक युवती बयान देने की स्थिति में नहीं थी।जिला पुलिस उपायुक्त डा. जाय टिर्की ने बताया कि बुधवार शाम पांच बजे एक चाय वाले ने फोन कर सूचना दी कि एक युवती झाडिय़ों में पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब आठ बजे से युवती को शमशाम घाट के पास घूमते हुए देखा जा रहा है।शमशान के आसपास के रहने वाले लोगों ने उस युवती को कुछ खाने पीने का सामान भी दिया था। शिकायतकर्ता ने खुद भी लोगों से उस युवती की मदद करने की अपील की थी। चाय वाले ने बुधवार को उस युवती को झाडिय़ों में पड़े हुए देखा।युवती को अस्पताल पहुंचाने में किसी ने उसकी मदद नहीं की, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।