
कोरबा। जिला पुलिस बल के यातायात थाने में पदस्थ एएसआई राजेन्द्र पांडेय के तीन दशक से ज्यादा पुलिस विभाग में सेवाएं देने के बाद कल सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई यातयात थाने में अधिकारियों एवं सहकर्मियों द्वारा दी गई। इस अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सूबेदार सह पदोन्नत रक्षित निरीक्षक भुवनेश्वर कश्यप, एएसआई मनोज राठौर, सुदामा पाटले, घनश्याम सिंह, प्रधान आरक्षक मेहमान कुर्रे, बृजेंद्र केला, साहेबलाल खटकर, संतोष सिंह, आरक्षक रवि बपूले, अजय राजवाड़े, संतोष सिंह, मनोज दुबे, उमेश भैसना आदि उपस्थित रहे।






















