
कोरबा। बालको नगर क्षेत्र के शीतला मंदिर, एकता नगर, वार्ड क्रमांक 38 कोरबा में महिला सुरक्षा एवं सम्मान के विषय में माँ बेटी सम्मेलन का आयोजन हिंदू जागरण मंच के द्वारा किया गया।
बैठक में एकता नगर, चेक पोस्ट की माँ बेटियां सम्मिलित हुईं। बैठक में जिला संयोजक हिन्दू जागरण मंच आशीष सिंह ने संगठन का कार्यों का विस्तार पूर्वक विषय रखा। उसके पश्चात जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेश झा ने हिन्दू समाज की वर्तमान स्थित एवं समाज में जागरूकता एवं हिन्दू एकता हेतु विषय रखा। बैठक में सर्व सम्मति से साप्ताहिक आरती समूह के साथ मिलकर उस क्षेत्र में मंगलवार से साप्ताहिक आरती करने का संकल्प लिया गया। हिन्दू जागरण मंच के द्वारा समस्त जनमानस को आह्वान किया कि वो अपने बच्चों को सनातन संस्कृति एवं परंपराओं के संस्कार देवें। और साप्ताहिक आरती के द्वारा एकत्रीकरण करके एकजुटता हमेशा बनाए रखें।