कोरबा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पोड़ी उपरोड़ा में छग शासन के निर्देशानुसार बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती पूजन,मातृ पितृ दिवस, एवम पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकांत कसेर के कुशल मार्गदर्शन व सहायक संचालक देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता और विधायक पाली तानाखार तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम व श्रीमती संतोषी पेंद्रो अध्यक्ष जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।सर्व प्रथम मुख्य अतिथि एवं मंचस्थ अतिथियों द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की तेल चित्र पर पुष्प,चंदन, बंदन व श्री फल भेंटकर पूजन अर्चन किया।मनस्वी व साथियों ने सुमधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत किए।तत्पश्चात प्राचार्य राजपूत, हरिशंकर ठाकुर नोडल अधीक्षक ,श्रीमती आशा कुजूर,संतोषी दुबे,अर्चना,अनिशा द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।कक्षा 06 वी की बालिकाएं गरिमा एवं साथी ने मनमोहक स्वागत नृत्य गीत प्रस्तुत किए।आरुष राज कक्षा 08 वी ने लगभग तीन सौ पचास उपस्थित पालकों को एकलव्य की दिनचर्या से अवगत कराया।इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों ने आरती सजाकर अपने अपने माता पिता का पूजन अर्चन किए जिसे अवलोकन कर वात्सल्य भाव साकार हो गया।बच्चो ने अपने प्रतिभा के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसमे पृथ्वी राज एवम समूह कक्षा 06 वी कु दीपांशु एवम साथी 07वी, संभवी एवम साथी 06वी,सागर एवं समूह 07वी,खुशबू एवं समूह 08वी, रुद्र एवम साथी 06वी,दीक्षित एवम समूह 08वी,शुभम एवम समूह 09वी साक्षी एवं समूह ने विविध रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति में सहायक संचालक की अध्यक्षता में अध्यक्ष महोदया एवम मान विधायक प्रतिनिधि ने विभिन्न क्षेत्रों में सफल बच्चो को पुरस्कार वितरित किए।इस कड़ी में सत्र 2023 के 06 वी मे प्रथम नितिन,07 वी मे प्रथम प्रिया कंवर,08 वी मे प्रथम कशिश को इनाम प्रदान कर उत्साह वर्धन किए।।साथ ही साथ राज्य स्तरीय खिलाड़ी एकता,और रीमा राज को,बेस्ट स्टूडेंट 06 वी गरिमा,रितेश,बेस्ट स्टूडेंट 07वी दीक्षा,नितिन,बेस्ट स्टूडेंट 08वी प्रिया,आरुष, बेस्ट स्टूडेंट कक्षा 09 वी वंशिका, चित्रांगन,बेस्ट टीचर श्री मती अनिशा यादव व बेस्ट कर्मचारी का पुरस्कार शिवराम को भी सम्मानित किया गया।अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने एवम बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।माननीय विधायक प्रतिनिधि श्री कुलदीप ने एकलव्य विद्यालय के बच्चो को सफल होने की कामना कर कार्यक्रम से प्रभावित होकर समस्त कलाकर बच्चो को इकतीस सौ रुपए नगद पुरस्कार के रूप में प्रदान किए।इसके बाद प्रत्येक कक्षा में पालक शिक्षक मीटिंग आयोजित की गई।ततपश्चात देवेन्द्र सिंह सहायक संचालक आदिवासी विकास कोरबा ने भी सफल आयोजन के लिए एकलव्य परिवार को बधाई दिए।इस अवसर पर समस्त एकलव्य स्टाफ शिक्षक कर्मचारी एकलव्य के समस्त बालक बालिका एवम उनके लगभग तीन सौ पचास पालक (माता पिता) उपस्थित रहे ।