
मुंबई, 01 नवंबर ।
किसी भी शो या प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को लेकर कलाकारों के अपने कारण होते हैं। कभी वह कहानी से प्रभावित होते हैं, कभी भूमिका, कभी सहकलाकार, तो कभी उससे मिलने वाली फीस उनके लिए हां करने का कारण बनती है।बालवीर रिटर्न्स, अलादीन और नाम तो सुना होगा धारावाहिकों के अभिनेता आमिर दलवी फिलहाल धारावाहिक दबंगी, मुलगी आई रे आई में सत्या की स्याह भूमिका निभा रहे हैं। इस शो को लेकर बातचीत में आमिर कहते हैं, ‘मुझे इस शो के लिए जून में निर्माताओं की तरफ से फोन आया था।उन्होंने मुझे इसकी संकल्पना और कहानी के बारे में बताया।
मुझे उनके कहानी बताने का तरीका बहुत पसंद आया, तो मैंने इसे स्वीकार कर लिया। हर भूमिका के लिए अपना होमवर्क तो होता ही है, फिर सेट पर स्क्रिप्ट और सीन मिलने के बाद आप उसे अपनी तैयारियों के अनुसार ढालने का प्रयास करते हैं। मैंने इस पात्र की पृष्ठभूमि, उसके शारीरिक हाव-भाव और बातचीत की शैली को लेकर काफी होमवर्क किया था।’कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आमिर अपनी भूमिका साल 1998 में प्रदर्शित फिल्म सत्या के नायक से प्रेरित होकर निभा रहे हैं। इस पर उनका कहना है कि मेरी भूमिका सत्या से प्रेरित होने की बात बिल्कुल गलत है, मेरे पात्र का सिर्फ नाम सत्या है, उसका अपना अलग व्यक्तित्व है यह किसी से प्रेरित नहीं है। इस शो में आमिर के साथ अभिनेत्री सई देवधर और अभिनेता मानव गोहिल भी अहम भूमिकाओं में हैं।