
नईदिल्ली, 09 अगस्त एजेंसी ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए संसद पहुंचे। हालांकि, 10 जनपथ से निकलने के बाद कुछ दूरी पर ही उन्होंने अचानक अपना काफिला रुकवा लिया। राहुल ने रास्ते में एक्सीडेंट में घायल हुए एक शख्स की मदद के लिए अपनी कार को रुकवाया और खुद उतरकर उसे उठाने पहुंचे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस जगह से राहुल का काफिला गुजर रहा है, वहां एक स्कूटर सवार बीच सडक़ पर गिर गया। इसके बाद राहुल को सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ कार से उतरते और दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति के हालचाल पूछते देखा जा सकता है। राहुल इसके बाद अपनी कार में वापस लौटे और संसद भवन की तरफ रवाना हुए।
























