जगदलपुर, १७ अक्टूबर ।
तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद के महबूब नगर से एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली कल्पना उर्फ सुजाता को गिरफ्तार किया है। 60 वर्षीय सुजाता दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की प्रभारी समेत कई पदों पर रही है। दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की प्रभारी रहते वह बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा जिले में 100 से अधिक घटनाओं में शामिल रही है। पुलिस ने बताया कि वह इलाज के लिए तेलंगाना पहुंची थी, तभी पकड़ी गई। उस पर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये का इनाम था। पुलिस को उससे पूछताछ में नक्सलियों के बारे में बड़ा इनपुट मिलने की उम्मीद है। सुजाता नक्सली लीडर कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी की विधवा है। किशनजी के साथ ही वह बंगाल से बस्तर आई थी। किशनजी को बंगाल का प्रभार दिए जाने के बाद कुछ समय वह बंगाल भी रही। किशनजी के वर्ष 2011 में मारे जाने के बाद उसने बस्तर का रुख किया था।
सुजाता को हार्डकोर नक्सली माना जाता है। सामान्य तौर पर पति की मौत के बाद महिला नक्सली संगठन छोड़ दिया करती है, पर सुजाता ने समर्पण नहीं किया। उसका देवर सोनू सेंट्रल कमेटी सदस्य है। सोनू की पत्नी भी नक्सली नेता है। सुजाता ने ही नक्सल कमांडर माडवी हिड़मा को तैयार किया था। संगठन में महिलाओं की भर्ती में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।