मनेन्द्रगढ़। विगत दिवस सिटी हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का आयोजन मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के ग्रामपंचायत परसगढ़ी के पंचायत भवन में किया गया। शिविर का आयोजन दोपहर 12 बजे से सायं 05 बजे तक किया गया था। उक्त शिविर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणो ने आकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर में हाईपरटेंशन, अस्थमा, डायविटिज, चर्मरोग, शिशु रोग, स्त्री रोग, लिवर-किडनी रोग, पेट रोग इत्यादि से संबंधित मरीजों ने आकर नि:शुल्क परामर्श व दवाईया प्राप्त किया। अपने ग्रामपंचायत में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से सरपंच सहित समस्त ग्रामवासी काफी उत्साहित रहे। ग्रामवासियों ने सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर व टीम से अनुरोध किया है कि एक बार पुन: उक्त शिविर का आयोजन किया जाये जिससे बचे हुए ग्रामीणों को भी नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ मिल सके। उक्त शिविर के सफलतापूर्वक संचालन में ग्रामपंचायत पदाधिकारियों के साथ साथ स्थानीय एनजीओं आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन की टीम की भी अहम भूमिका रही। अंतत: ग्रामपंचायत सरपंच श्रीमती किरन गोंड व उपस्थित ग्रामवासियों ने सिटी हॉस्पिटल से आए डॉ. किरन किशोर, डॉ. सिम्पी सिंह व स्टॉफ नर्स सुनिता सिंह, राधा देवांगन, लक्ष्मी दास, ज्योति देवांगन, भूमिका साहू एवं एनजीओं से आए नौशान विलियमसन उर्फ डाडू व मनोज कुमार मण्डल का हार्दिक आभार व्यक्त किया।