नईदिल्ली, १६ जुलाई ।
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर विभिन्न देशों के प्रतिनिधि 46वीं विश्व धरोहर समिति की यात्रा पर 21 जुलाई से दिल्ली में होंगे। ऐसे में एक बार फिर राजधानी में खास तौर पर लुटियंस दिल्ली को संवारने की तैयारी चल रही है।जी20 शिखर सम्मेलन की तर्ज पर न केवल सडक़ों का सुंदरीकरण किया जा रहा है, बल्कि वर्षा के दौरान कोई जलजमाव या कोई दिक्कत न हो इसके लिए विशेष तैयारी एनडीएमसी कर रही है। सडक़े स्वच्छ और सुंदर दिखे इस पर एनडीएमसी का विशेष जोर हैं। विश्व धरोहर समिति के सदस्यों के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी देते हुए एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत चहल ने बताया कि 21 से 31 जुलाई तक मेहमान भारत में रहेंगे। खास तौर पर दिल्ली के विभिन्न होटलों में वह रुकेंगे।ऐसे में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जी20 शिखर सम्मेलन में एनडीएमसी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी, वैसे ही हम एक बार फिर से मेहमानों के स्वागत के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसके तहत फूलों वाले 50 हजार गमले रखे जाएंगे। उन मार्गों पर रखें जाएंगे जिन से यह प्रतिनिधि गुजरेंगे या फिर होटलों में रुकेंगे। इसके साथ ही फ्लावर बोर्ड जिस पर मेहमानों के स्वागत के संदेश लिखें होंगे वह भी विभिन्न चोराहों और गोल चक्करों पर लगाए जाएंगे।चहल ने बताया कि एनडीएमसी ने अपनी सडक़ों और खास तौर पर वह सडक़ें जिनसे मेहमान गुजरेंगे वहां पर साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही कर्मचारियों को इसके बारे में बताया गया है। सरदार पटेल मार्ग के किनारे पेड़ों पर विशेष रोशनी की व्यवस्था कर रही है। पेड़ों की रोशनी पेड़ों से निकलने वाली अप-लाइट-लटकी हुई रोशनी के रूप में होगी।इसके अलावा एनडीएमसी सरदार पटेल मार्ग के किनारे रंगीन झंडे लगा रही है। एनडीएमसी क्षेत्र के 52 गोल चौराहे को फिर से विकसित किया जाना है।एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत चहल ने बताया कि यह आयोजन भी किसी उत्सव से कम नहीं है। ऐसे में प्रतिनिधि संभवत: कनॉट प्लेस से लेकर खान मार्केट जा सकते हैं। इसको देखते हुए ह कनाट प्लेस समेत अन्य प्रमुख बाजारों के व्यापारियों प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे हैं। इस चर्चा में हम ट्रेडर्स एसोसिएशन से आग्रह कर रहे हैं वह अपनी दुकानों और बाजारों को सजाए। ताकि उत्सव जैसी स्थिति दिखाई दे और मेहमान जब बाजारों में पहुंचे तो उन्हें अच्छे अनुभव हो। विचारों के आदान-प्रदान के लिए एनडीएमसी ने 24 जुलाई, 2024 को युवा विरासत पेशेवर प्रतिनिधियों के लिए रात्रिभोज की भी व्यवस्था की है। यह व्यवस्था किसी भी उपयुक्त स्थान पर संगीत उत्सव की व्यवस्था के साथ 300 व्यक्तियों के लिए की जाएगी। एनडीएमसी ने वर्षा ऋतु को देखते हुए कोई भी असहज स्थिति उत्पन्न न हो इसके भी इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए दिल्ली हाट, रेलवे ब्रिज के नीचे अफ्रीका एवेन्यू में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लइए 10 पंप लगाए गए हैं। वहीं, किराये पर दो पंप लेकर लगाए गए हैं। इसके साथ ही मंडी हाउस गोलचक्कर से लेकर होटल ताज मानसिंह गोल चक्कर समेत अन्य गोल चक्करों पर मूर्तियां लगाई जा रही है।