
कोलकाता, २६ अगस्त ।
कोलकाता के सरकारी आरजी अस्पताल में महिला डाक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग पर प्रदेश भाजपा ने कोलकाता के श्यामबाजार में रविवार को लगातार पांचवें दिन धरना दिया। कलकत्ता हाई कोर्ट की अनुमति से आरजी कर अस्पताल से करीब आधे किलोमीटर की दूरी पर आयोजित भाजपा का पांच दिवसीय यह धरना शाम में संपन्न हो गया।वहीं, समापन मौके पर धरना मंच से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने पीडि़ता के लिए न्याय और ममता के इस्तीफे की मांग पर आंदोलन और तेज करने की बात कहते हुए आगामी दिनों के लिए लगातार कई विरोध कार्यक्रमों की घोषणा की। सुकांत ने कहा कि श्यामबाजार के बाद अब भाजपा कोलकाता के धर्मतल्ला में 28 अगस्त से धरना शुरू करेगी।उन्होंने कहा कि अगर पुलिस इसकी इजाजत नहीं देगी तो अदालत जाऊंगा। अदालत सबके लिए खुली है। उन्होंने सोमवार को सभी से अपने घर पर मोमबत्तियां जलाकर विरोध प्रदर्शन का भी आह्वान किया। वहीं, चार सितंबर को भाजपा पूरे राज्य में एक घंटे का चक्का जाम करेगी।
सुकांत ने चेतावनी दी कि उस दिन सुबह 11 से 12 बजे तक एक घंटे तक पूरे राज्य को स्तब्ध कर दिया जाएगा और एक भी वाहन को नहीं चलने देंगे।उन्होंने राज्य महिला आयोग के खिलाफ भी गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि 28 अगस्त को आयोग के कार्यालय पर ताला लगाओ अभियान भी होगा। सुकांत ने कहा कि राज्य महिला आयोग पूरे साल सोता रहता है। कोई केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल आने पर वह जागता है। इसलिए भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में निष्क्रिय महिला आयोग के कार्यालय पर 28 अगस्त को ताला लगाया जाएगा। इस अभियान में पार्टी की हजारों महिला कार्यकर्ता शामिल होंगी। सुकांत ने आगे कहा कि 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। इसके बाद दो सितंबर को राज्य के सभी ब्लॉकों में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।
चार सितंबर को भाजपा पूरे राज्य में सुबह 11 से 12 बजे तक एक घंटे का चक्का जाम करेगी। सुकांत ने आगे कहा कि इस घटना के खिलाफ हर आंदोलन को हमारा समर्थन है। अगर प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार किया गया तो मैं एंबुलेंस के साथ वहां मौजूद रहूंगा। सुकांत ने स्पष्ट कहा कि इंसाफ मिलने तक बंगाल भाजपा लगातार सडक़ों पर रहेगी। आरजी कर घटना को लेकर बरसते हुए सुकांत ने कहा कि इस जघन्य वारदात के खिलाफ जिस तरह से जनाक्रोश पनप रहा है, उससे साफ है कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार गिरने वाली है। उन्होंने छात्र समाज द्वारा आहूत 27 अगस्त को राज्य सचिवालय नवान्न घेराव अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार छात्रों के इस आंदोलन से डरी हुई है और लोगों की आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन बंगाल का छात्र समाज जाग चुका है। अस्पताल में हुई वारदात को लेकर जो गुस्सा है उसमें राज्य की जनता ममता सरकार को सत्ता से उखाडक़र गंगा में विसर्जित कर देगी।