कोरबा। सीएसईबी कोरबा पूर्व पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत बरपारा कोहडिय़ा से एक माह पूर्व लापता हुए युवक का कोई सुराग नहीं मिलने पर उसके पिता द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रामनारायण राठौर उम्र 35 पिता स्व. नर्मदा प्रसाद राठौर अपने घर में रहता था। विगत एक वर्ष पूर्व उसकी पत्नी भी उसका साथ छोडक़र बाहर चली गई और किसी और के साथ रिश्ता बनाकर रहने लगी। जिसके बाद उक्त युवक रामनारायण राठौर मानसिक रूप से कुछ परेशान रहने लगा। अंतत: विगत 25 मार्च को उक्त युवक अपने घर से निकलकर कहीं चला गया। जिसके बाद उसका एक माह तक कोई सुराग नहीं मिला। जिसके कारण विवश होकर उसकी मां संवरीन बाई उम्र 65 ने गुम इंसान क्रमांक 34/24 के तहत रिपोर्ट दर्ज करवा दिया। सीएसईबी चौकी प्रभारी भीमसेन द्वारा उपरोक्त गुम इंसान मामले में पतासाजी की जा रही है।