
कोरिया। पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल पांडवपारा सहक्षेत्र झिलमिली के एसईसीएल कालोनी को निशाना बनाते हुए चोरों ने एक ही रात में चार घरों में सेंधमारी की। चोरों ने नकदी और सामान पार कर दिया। लगातार घटनाओं के बावजूद चोरों को खोज पाने में पुलिस विफल रही है।
एसईसीएल और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए चोर एक के बाद एक घटनाएं कारित कर रहे हैं। एसईसीएल पांडवपारा के विराटनगर के चार मकान में सोमवार की रात खिडक़ी के नीचे सेंधमारी कर चोरों ने नकद व सामानों की चोरों की है। कालरीकर्मी हरिराम के यहां से 19000 रुपये,धर्मसाय के यहां पीछे की खिडक़ी तोडक़र अंदर घुसकरसाड़ी चोरी कर ली।मोहरसाय के यहां से आधार कार्ड, पैन कार्ड और लगभग दस हजार नकद राशि ले उड़े। लिपिक के क्वार्टर में छेनी से सेंध लगा रहे थे तभी कुत्ता भौंकने लगा जिससे चोर फरार हो गए।चोरी की इस घटना की लिखित शिकायत पटना थाना में की गई जिसके बाद पटना पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू की। डॉग स्क्वायड टीम ने भी जांच पड़ताल की लेकिन पुलिस को चोरी की कोई सुराग नहीं मिल सका है लेकिन चोरों को पकडऩे पुलिस की टीम जुटी हुई हैमजांच में डीएसपी रविकांत सहारे,थाना प्रभारी अनिल सोनवानी, एएसआई लवांग सिंह सहित पुलिस के टीम सक्रिय है।