जांजगीर चांपा । अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में एचएन कोसरिया पुन: मुख्य अभियंता का कार्यदायित्व कोसरिया ने मड़वा में ज्वाइनिंग देकर कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले कोसरिया मुख्यालय रायपुर में मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। तीन वर्ष पहले भी कोसरिया एबीवीटीपीएस मड़वा का कार्यदायित्व कुशलता पूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। विद्युत गृह के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता से भेंटकर स्वागत किया एवं उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
श्री कोसरिया ने वर्ष 1989 में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर से मैकेनिकल ब्रांच में बीई की डिग्री हासिल की है। श्री कोसरिया की मप्र. विद्युत मंडल बोर्ड में सहायक अभियंता (प्रशिक्षु ) के तौर पर वर्ष 1990 में कोरबा पूर्व में नियुक्ति हुई थी। उन्होंने एचटीपीएस कोरबा पश्चिम, बिरसिंगपुर, केटीपीएस और डीएसपीएम में कार्य करते हुए कोल हैंडलिंग प्लांट (बाह्य), बीएमडी और टीएमडी में उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं। कोल हैंडलिंग प्लांट (बाह्य) में बेहतर प्रदर्शन के लिए श्री कोसरिया मुख्यालय स्तर पर सम्मानित किए गए हैं।