कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र समिति के संयोजक एवं सांसद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के विजय बघेल घोषणा पत्र सुझाव एकत्र करने हेतु कोरबा प्रवास पर रहे। इस दौरान सुबह अशोक वाटिका पहुंचे हुए थे, जहां पर घोषणा पत्र में अधिवक्ता हित के मांग को लेकर भाजपा जिला विधि प्रकोष्ठ कोरबा के जिला संयोजक राजेद्र साहू के नेतृत्व में अधिवक्ता गण मुलाकात कर सुझाव पत्र दिया गया। एवम एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने संबंधी मांग रखी गई। जिसे सहर्ष स्वीकार किये उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल, विशिष्ठ अतिथि डा. राजीव सिंह ,जिलाध्यक्ष भा ज पा कोरबा, जागेश लाम्बा पूर्व महापौर , लखन लाल देवांगन जी कोरबा विधानसभा प्रत्याशी कोरबा, अशोक तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता एवम पूर्व सदस्य राज्य अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़, वरिष्ठ अधिवक्ता भोजराम राजवाड़े श्रीमति मधुलता राजवाड़े, नूतन सिंह ठाकुर अमरनाथ कौशिक , रवि शुक्ला वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार साहू, रामशंकर साहू , एवम भाजपा पदाधिकारीगण की उपस्थिति रही।