कोरबा। नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया कोरबा से चांपा के बीच निमार्णाधीन एनएच 49 बी के लिए प्रक्रियाएं जारी है। इस रास्ते पर मुआवजा का मामला पूरा होने के बाद दो गांव में अधिग्रहित किये जा चुके शेष मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई आज की जा रही है।
जिला प्रशासन ने इसके लिए तहसीलदार को निर्देशित किया है कि वे प्रक्रिया पूरी करे। पुलिस सुरक्षा के साथ सरकारी टीम इस काम को करेगी। बताया गया कि बरपाली और सरगबुदिंया में नेशनल हाईवे के निर्माण क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों के मकान और दुकान आये है। नियमों के अनुसार सर्वे किया गया और फिर नापजोक के बाद लोगों को मुआवजा राशि का चेक वितरित किया गया। कुछ प्रकरणों में आपत्ति इस बात को लेकर थी कि सर्वे सही तरीके से नहीं किया गया और उनका मुआवजा कम बना है। निराकरण के बाद अब इन दोनों गांव में शेष निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जानी है। बताया गया कि इसके साथ इन क्षेत्रों में एनएच का काम तेजी से होगा।