गाजियाबाद, ०३ नवंबर ।
डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी ने इस्लाम पर मौलानाओं को शास्त्रार्थ की चुनौती दी है। उनके खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका के संबंध में यति का कहना है कि एनसीआर के 100 संत कोर्ट में शपथ पत्र देकर मांग करेंगे कि यति नरसिंहानंद के बयान में कुछ गलत है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए। रविवार को डासना देवी मंदिर में प्रेस वार्ता में यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि उन्होंने 29 सितंबर को हिंदी भवन में हुए कार्यक्रम कुछ भी गलत नहीं कहा था। इसके बाद भी उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
उन्होंने इस्लाम पर अपने विचारों को लेकर किसी भी मौलाना से शास्त्रार्थ करने को तैयार हैं। यति ने मुस्लिमों और पुलिस से अपनी जान को खतरा बताया है। उनकी हत्या की साजिश रची गयी है। बड़ी फंडिंग भी इस काम के लिए हुई है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें अवैध हिरासत में गाजियाबाद पुलिस ने चार अक्टूबर की रात से 29 अक्टूबर तक अवैध हिरासत में रखा उसके लिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि उन्हें शास्त्रार्थ की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर से 22 तक धर्म संसद का आयोजन गाजियाबाद और हरिद्वार में किया जाएगा।