कोरबा। भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन की आईआर बैठक में एनसीएच के मामले को जोर-शोर से उठाया गया। जिसमें क हा गया है कि अस्ताल में स्त्रीरोग विशेषज्ञ नही होने के कारण मरीजों को निजी चिकित्सालय में इलाज कराना पड़ता है। इसके अलावा कई बार दवाईयां नही होने से मेडिकल दुकान में जाकर दवाईयां खरीदनी पड़ती है। प्रीतम राठौर ने मामले को प्रंबधन के सामने रखते हुए कहा कि ऊर्जा नगर में कई ऐसे मकान है जो जर्जर हो चुके है। छतो की गिरने की संभावना बनी रहती है। ऐसे आवासो का मरम्मत किए जरूरी है। अधिकारियों के द्वारा कालोनी का निरीक्षण कराया जाए। ताकि जर्जर आवासों को नया बनाया जा सके। इस बैठक में टिकेश्वर राठौर अशोक सूर्यवंशी अमिया मिश्रा, राजेन्द्र यादव, दादू लाल राठौर जशवंत साहू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।