एमपी नगर के दुर्गा पूजा पंडाल में महिला दर्शनार्थी का स्वर्णाभूषण पार किया बदमाशों ने

नवरात्र पर अब तक की तीसरी घटना
कोरबा। अश्विन नवरात्र पर्व पर देवी दर्शन के लिए मंदिरों और पूजा पंडालों में काफी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। इसके साथ ही शातिर चोर-उच्चक्के भी सक्रिय हैं। पिछली रात्रि एमपी नगर में एक महिला दर्शनार्थ झपटमारी का शिकार हो गई। उसके गले से डेढ़ लाख कीमती स्वर्ण हार बदमाशों ने पार कर दिया। परिजनों को जानकारी देने के बाद सिविल लाइन पुलिस को शिकायत की गई।
नवरात्र के सीजन में जिले में अब तक की यह तीसरी घटना है। इन मामलों में तीनों ही पीडि़त सिविल लाइन पुलिस थाना के निवासी हैं, जो दुर्गा पूजा देखने के लिए आसपास के इलाके में पहुंचे थे और अनहोनी का शिकार हो गए। महाष्टमी की रात्रि को हर तरफ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्हें इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं थी कि भीड़भाड़ में कीमती सामान की तरफ और भी नजरें हो सकती है। पोड़ीबहार क्षेत्र की निवासी 65 वर्षीय श्रीमती नंदरानी साहू वार्ड क्रमांक 24 में एमपी नगर दुर्गा पूजा देखने के लिए गई हुई थी। यहां पर पहले दिन से ही भीड़ लग रही थी जो अष्टमी पर और ज्यादा हो गई। पूजा पंडाल में प्रवेश के कुछ देर के बाद नंदरानी को महसूस हुआ कि उसके गले से कोई चीज खींची जा रही है। भीड़भाड़ में धक्के की स्थिति के बाद जब तक महिला संभल पाती, उसके गले में मौजूद ढाई तोला वजनी सोने का हार पार हो गया। उसकी कीमत डेढ़ लाख बताई गई। घटना से हतप्रभ नंदरानी ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि पीछे में दो युवक और कुछ महिलााएं थीं जिसकी नजर नंदरानी पर थी। शायद युवकों की भूमिका झपटमारी में हो सकती है। आनन-फानन में सिविल लाइन पुलिस को अवगत कराया गया। इसके बाद कोतवाली टीआई और रामपुर टीआई यहां पहुंचे और जायजा लिया। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना को अंजाम देने वालों की जड़ तक पहुंचने की कोशिश पुलिस कर रही है।
कीमती आभूषणों से नहीं छूट रहा मोह
भीड़भाड़ वाली जगहों पर अक्सर शातिर किस्म के तत्व अनिवार्य रूप से जाते ही हैं। जिनका टारगेट अपने हिसाब से शिकार की तलाश करने के साथ अपने लिए अवसर को अनुकूल बनाने का होता है। नवरात्र से पहले पुलिस ने लोगों से अपील की थी कि भीड़भाड़ वाली स्थिति में जाने के दौरान यथासंभव बहुमूल्य आभूषणों और अन्य सामानों को ले जाने से बचें ऐसा करना उनके हित में हो सकता है। फिर भी प्रदर्शन की चाह कहना होगा कि बड़ी संख्या कीमती सामानों का उपयोग करने पर अमादा है।
नहीं सुधरे अराजक तत्व
पुलिस के द्वारा दावा किया गया था कि सभी क्षेत्रों में अभियान चलाकर उसने शातिर बदमाशों और निगरानी सूची में शामिल तत्वों की क्लास लगाने के साथ या तो एडवांस में जेल भेज दिया या फिर शांति से रहने को कहा। लगातार इस तरह की कार्रवाई भी की गई। इस पर भी शहरी क्षेत्र में जिस तरह से भीड़भाड़ वाली जगहों पर घटनाओं का होना जारी है उससे दावों का सच भी उजागर होता है।

RO No. 13467/9