कोरबा। प्रदेश सरकार की शहरी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। कोरबा के महाराणा प्रताप नगर दुर्गा मंदिर क्षेत्र में आज मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगों को निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। सरकार ने शहरी क्षेत्र में लोगों को काफी नजदीक में ही स्वास्थ्य सेवा के विकल्प देने की योजना पर पिछले वर्षों में काम किया जिससे निरंतर किया गया है। कोरबा शहरी क्षेत्र में इस प्रकार की आठ मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन लगातार किया जा रहा है । इसके जरिए प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में हितग्राहियों को लाभान्वित करने का काम जारी है। महाराणा प्रताप नगर के पार्षद आशा जायसवाल ने बताया कि रविवार को दुर्गा मंदिर प्रांगण में मोबाइल मेडिकल यूनिट की सेवाएं प्राप्त हुई और इसके जरिए लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व अन्य सुविधाएं दी गई। मेडिकल यूनिट्स के प्रभारी ने बताया कि यूनिट में कई प्रकार के उपकरण उपलब्ध हैं जिनके माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य जांच का काम किया जाता है। ब्लड प्रेशर, शुगर के अलावा कई मामलों में पैथोलॉजी जांच सुविधा भी यहां पर उपलब्ध कराई गई है। संबंधित लोगों को निशुल्क दवाइयां का वितरण भी योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।