वाराणसी, ३1 अक्टूबर ।
विमान से दिल्ली जाने के लिए बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पहुंचे अमेरिकी पर्यटक के पास सैटेलाइट फोन मिला। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसकी यात्रा रद कर उसे फूलपुर पुलिस को सौंपा दिया। पुलिस देर शाम तक पूछताछ करती रही। अमेरिका के ब्रायन स्टूयर बुधवार को एयर इंडिया के विमान एआई 405 से दिल्ली जाने के लिए दोपहर 12 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचा। टिकट चेक कराने के बाद सिक्योरिटी होल्ड एरिया में सीआईएसएफ जवानों को जांच के दौरान उसके पास सैटेलाइट फोन मिला। पूछने पर उसने बताया कि उसके देश में इसका इस्तेमाल वैध है। वह और उसकी बेटी पर्वतारोही हैं। पहाड़ पर जाते हैं तो सैटेलाइट फोन के जरिए ही परिजनों से संपर्क कर पाते हैं। सीआईएसएफ जवानों ने उसे बताया कि भारत में सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल वैध नहीं है। उसे फूलपुर पुलिस को सौंप दिया। एडीसीपी आकाश पटेल बाबतपुर पुलिस चौकी पर देर शाम तक यात्री से पूछताछ करते रहे। उसने दिल्ली जाने देने और जांच के बाद सेटेलाइट फोन कुरियर के जरिए वापस देने की बात कही लेकिन देर शाम तक पुलिस किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंची थी।विदेश से आने वाले विमान यात्रियों के जांच की जिम्मेदारी सीमा शुल्क (कस्टम) विभाग की होती है।
अमेरिकी पर्यटक बीते 11 अक्टूबर को सेटेलाइट फोन दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। यहां जांच के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकल गया। इसके बाद काठमांडू गया और वहां से तीन दिन पहले बुद्धा एयर के विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। यहां भी जांच कस्टम विभाग को उसका सैटेलाइट फोन नजर नहीं आया। वाराणसी भ्रमण के बाद जब विमान यात्री दिल्ली वापस जा रहा था तो सीआईएसएफ जवानों को सैटेलाइट फोन की जानकारी मिली।
पर्यटक ने मामले की जानकारी फोन के जरिए अमेरिकी दूतावास को दी।वर्ष 2019 में रूसी विमान यात्री एलेक्जेंडर इवानोव को सैटेलाइट फोन के साथ पकड़ा गया था। वर्ष 2018 में चीनी पर्यटक के पास से भी सैटेलाइट फोन बरामद हुआ था। दोनों ही मामलों में सैटेलाइट फोन जब्त करके यात्री को छोड़ दिया गया था।भारत में सेना के अलावा किसी को सैटेलाइट फोन के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है। विशेष परिस्थिति में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन से अनुमति के बाद ही सेटेलाइट फोन इस्तेमाल किया जा सकता है।