
नईदिल्ली, २२ अक्टूबर।
एयर इंडिया की उड़ान में सफर कर रहे एक और यात्री के बैग से ज्वेलरी चोरी करने का मामला सामने आया है। एयर इंडिया की उड़ान से सफर कर रहे सरकारी कर्मचारी के बैग से करीब 42 ग्राम ज्वेलरी चोरी कर ली गई। इसको लेकर आइजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है। इससे पहले 16 सितंबर और 16 अगस्त को भी दो अलग-अलग यात्रियों के बैग से ज्वेलरी, नकदी व अन्य सामान चोरी किया गया था। चैन्नई के क्रोमपेट के पुरूषोथोमन नगर के प्रभाकरण ने बताया कि वह सरकारी कर्मचारी हैं। 16 सितंबर के लिए उन्होंने एयर इंडिया की उड़ान से लेह से चेन्नई के लिए टिकट बुक की थी। पहली उड़ान लेह से दिल्ली और फिर दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट से उन्हें कनेक्टिंग उड़ान पकडऩी थी।उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने सोने की करीब 42 ग्राम की ज्वेलरी बैग में एक बाक्स में डालकर रखी थी। चेकइन करने के बाद वह लेह से एआई 0466 नंबर उड़ान से दिल्ली आए। दिल्ली से उनकी एआई 0537 नंबर उड़ान चेन्नई के लिए थी।दिल्ली आने के बाद उन्होंने चेन्नई के लिए उड़ान में चेकइन किया। रात को 12 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरे। 17 सितंबर को उन्होंने अपने बैग लिए तो देखा कि बैग पर लगा ताला टूटा पड़ा था। उड़ान में देरी होने की वजह से वह व उनकी पत्नी काफी थक गए थे और बाहर टैक्सी चालक उनका इंतजार कर रहा था। इस वजह से उन्होंने बैग खोलकर नहीं देखा और वह टैक्सी में सवार होकर घर चले गए। जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बैग में रखी सोने की ज्वेलरी गायब थी। इसके बाद उन्होंने आइजीआइ एयरपोर्ट थाना पुलिस को शिकायत की। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। यात्रियों के बैग से सामान चोरी करने वालों की खैर नहीं महला बार-बार हो रही चोरियों को लेकर जब आईजीआई एयरपोर्ट जिला पुलिस उपायुक्त देवेश महला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने एक मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था। सातों विमान में सामान लोड करने का काम करते थे।ज ब उनसे पूछा गया कि क्या हर बार की तरह इस बार भी लोडर या निचले स्तर के कर्चमारियों पर ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीसीएएस की गाइडलाइन के अनुसार जिस भी उड़ान में यात्री सफर करता है उसके सामान की सुरक्षा का उत्तरदायित्व उसी विमान कंपनी का होता है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को लग रहा है कि एयर इंडिया मैनेजमेंट में से ही किसी की मदद से चोरी की जा रही है। अगर मैनेजमेंट के किसी भी व्यक्ति की मिलीभगत सामने आती है तो क्रिमिनल ब्रीच आफ ट्रस्ट के तहत मैनेजमेंट के खिलाफ भी लीगल कार्रवाई की जाएगी।
यात्रियों के बैग से सामान चोरी करने वालों की खैर नहीं। एक महीने में तीन बार हो चुकी है चोरी 16 सितंबर को सिंगापुर से दिल्ली आई महिला के बैग से ज्वेलरी चोरी कर ली गई थी। दिल्ली से उन्होंने अमृतसर के लिए उड़ान ली थी। जब घर जाकर देखा तो बैग से ज्वेलरी चोरी हो चुकी थी। आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर विमान में सामान को लोड़ करने वालों के गैंग का भंडाफोड़ कर सात आरोपितों को गिरफ्तार किया था। 16 अगस्त को भी दिल्ली से गोवा जा रहे युवक के बैग से चार लाख 68 हजार रुपये नकदी व घड़ी चोरी कर ली गई थी। तीनों मामलों में चोरी 16 तारिख को ही की गई।