कटनी। शासकीय आइटीआइ के एक लिपिक को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने कर्मचारी के एरियर्स की राशि का बिल तैयार करने व भुगतान कराने के एवज में रिश्वत मांगने पर पांच हजार रूपये की राशि लेते रंगेहाथ पकड़ा है। टीम आरोपित को माधवनगर सर्किट हाउस लेकर पहुंची, जहां पर कार्रवाई के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार शासकीय आइटीआइ कटनी में प्रशिक्षण अधिकारी आनंद चौधरी पिता सोनेलाल चौधरी से संस्था में परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद 10 वर्ष की वेतन वृद्धि के एरियर्स की राशि आठ लाख 50 हजार रूपये के बिल तैयार करने और भुगतान करवाने के एवज में आइटीआइ में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन संदीप कुमार पिता रामचरण बर्मन ने छह हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। परेशान होकर पीड़ित ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर को की। आनंद ने पैसे देने के बाद टीम को इशारा किया और लोकायुक्त की टीम ने उसे मौके पर ही पांच हजार रूपये की रिश्वत के साथ पकड़ लिया। जिसे टीम माधवनगर सर्किट हाउस लेकर गई और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।