चरचा कालरी। स्थानीय श्रम वीर स्टेडियम में एसईसीएल द्वारा आयोजित अंतर-क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता में बैकुंठपुर रेस्क्यू टीम ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। उपविजेता का खिताब गेवरा-दीपिका-रायगढ़ क्षेत्र की टीम ने अपने नाम किया, जबकि हसदेव क्षेत्र की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एसएन कापरी (निदेशक तकनीकी), फ्रैंकलिन जयकुमार (निदेशक बचाव), बीरची दास (निदेशक कार्मिक), सुनील कुमार (निदेशक वित्त) और हिमांशु जैन (मुख्य सतर्कता अधिकारी) समेत अन्य गणमान्य अधिकारी शामिल रहे।
प्रतियोगिता के दौरान बैकुंठपुर टीम ने ओवरऑल प्रथम स्थान के साथ-साथ रेस्क्यू रिकवरी में द्वितीय स्थान, रिले रेस में तृतीय स्थान, और थ्योरी में द्वितीय स्थान हासिल किया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टीम के उप-कप्तान महेश कुमार यादव को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेता टीम के कप्तान भूपेंद्र कुमार, उप-कप्तान महेश कुमार यादव, सदस्य केशव सिंह, प्रशांत भूषण मिश्रा, मुकेश कुमार, दीपक सेन, और नंदकुमार साव की मेहनत को कोच योगेंद्र मिश्रा व टीम मैनेजर के अंसारी के मार्गदर्शन ने सफलता का मुकाम दिलाया।
बैकुंठपुर क्षेत्र की महिला टीम का प्रदर्शन: प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह रही कि बैकुंठपुर क्षेत्र की एकमात्र महिला टीम भी इसमें शामिल थी, जिसमें प्रिया खाखा, सविता किसपोटा, और पिंकी ने हिस्सा लेकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति: समापन समारोह में स्कूली बच्चियों द्वारा शिव तांडव नृत्य की जबरदस्त प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों ने भी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा।
रेस्क्यू टीमों की भूमिका का महत्व: रेस्क्यू टीमें कोयला खदानों में सुरक्षा का प्रमुख आधार हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति जैसे गैस रिसाव, भूस्खलन, या खदान दुर्घटना के समय ये टीमें प्रशिक्षित सहायता प्रदान कर अनमोल जीवन की रक्षा करती हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य एसईसीएल कर्मचारियों में बचाव कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लेने के लिए प्रेरित करना था।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमें: प्रतियोगिता में चिरमिरी, हसदेव, जमुना, कोतमा, सोहागपुर, जोहिला, कोरबा, गेवरा-दीपिका-रायगढ़, और भटगांव क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सभी टीमों ने कठिन परिश्रम और संयम का परिचय देते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में अपनी दक्षता का शानदार प्रदर्शन किया।
रेस्क्यू ऑपरेशन की इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता ने एसईसीएल कर्मचारियों को भविष्य के किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए बेहतर तरीके से तैयार किया है।