कोरबा कोरबा-पश्चिम के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर ऑफिसर कॉलोनी में बड़ी चोरी हो गई। यहां निवासरत अरविंद कुमार नामक व्यक्ति जो की एसईसीएल चिकित्सा विभाग के मुख्याधिकारी है। उन्होंने अपने घर हुई चोरी की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी, जिस पर कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं डॉग स्क्वायड एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। दोपहर का समय और भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुई इस चोरी की घटना से कॉलोनी में हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा हैं की चोर पीछे दीवाल कूद कर घर में घुसे जिसकी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया हैं।
जानकारी के अनुसार डॉ. अरविंद कुमार की बेटी की कुछ दिनो में शादी हैं। ऐसे में सोने-चांदी के गहने और नकद बड़ी मात्रा में घर के अलमारी में रखे हुए थे, जिस वक्त ये घटना हुई घर पर कोई नही था, सूनेपन का फायदा उठाकर चोर बड़ी आसानी से घर में घुसकर हाथ साफ कर गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर सूक्ष्मता और सघनता के साथ जांच कर रही है।