
कोरबा। नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने के लिए ढोल पीटने का काम भले ही चल रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि गुरु घासीदास तिराहा से एसईसीएल सीजीएम कार्यालय से लेकर आरएसएस नगर और मुड़ापार बेरियर से अमरैया बायपास स्ट्रीट लाइट ठप है। रात्रिकालीन में आवाजाही के दौरान लोग परेशान हो रहे हैं। अरसा पहले अफसरों को जानकारी दी गई है लेकिन वे नींद में हैं। एसईसीएल मार्ग पहले से ही खस्ताहाल है। मुड़ापार बाजार, शॉपिंग सेंटर से लेकर शिव मंदिर के आसपास सड़क का कबाड़ा हो चुका है। कई महीनों से लोग परेशानी झेलने को मजबूर हैं। बारिश का बहाना बताकर इसका सुधार नहीं कराया गया और न ही फिलहाल किसी प्रकार के संकेत हैं कि यह काम जल्द होगा। इसलिए लोगों को लंबे समय तक कष्ट के बीच आवाजाही करनी होगी। दूसरी ओर इसी हिस्से में स्ट्रीट लाइट नकारा बनी हुई है। प्रबंधन ने पिछले वर्ष इसे ठीक कराने पर काफी राशि खर्च की थी लेकिन बाद में इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि लाइट जल भी रही है या नहीं। सीजीएम कार्यालय से आरएसएस नगर जाने वाले रास्ते पर भी हालात कमोबेश यही है। दूसरी ओर एसईसीएल मुड़ापार बेरियर से अमरैया कोल डायवर्सन रोड में भी स्ट्रीट लाइट का यही हाल है। नगर निगम ने इस काम को ठेके पर दे रखा है और ठेकेदार है कि उसे इससे कोई मतलब ही नहीं है। लोग बताते हैं कि कुछ महीनों से पूरा रास्ता अंधेरे के आगोश में है। कुछ घटनाएं होने के बाद भी आवश्यक कार्यवाही करने की मानसिकता नहीं बनाई गई है।