कोरिया। एसईसीएल झिलमिली उपक्षेत्र अन्तर्गत पांडवपारा, झिलमिली खदान से ट्रक के माध्यम से कटोरा रेलवे साइडिंग जाने वाली कोयला परिवहन को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शराब दुकान के निकट पांडवपारा पटना मार्ग पर धरना दिया जिसके कारण कोयला परिवहन दिन भर बाधित रहा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रामाअधीन पोया ने बताया कि ग्राम खोंड, सोरंगा एवं टेमरी के किसानों के अधिग्रहित की गई जमीन के एवज में लगभग 75 किसानों को नौकरी एवं 115 किसानों को मुआवजा राशि अप्राप्त है। वहीं एसईसीएल प्रभावित ग्राम के लोग बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधा के लिए आज भी मोहताज हैं। ग्राम पंचायत खोंड का शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला व राशन दुकान भवन विगत कई वर्षों से अत्यंत जर्जर है जिससे कक्षा पहली से पांचवी तक एक छोटे से कमरे में संचालित है।पाण्डवपारा से सोरंगा बाजार तक सड़क किनारे खतरनाक गढ्ढे हो गए हैं जिससे राहगिरों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। कालोनी का गंदा पानी एवं कचड़ा गांव के खेत सहित रास ढोंढी में जा रहा है जिससे खेत बंजर हो जा रहे हैं जैसे कई कमियों का उल्लेख करते हुए निर्माण कार्यों के स्वीकृति देने की मांग करते हुए खदान क्षेत्र का नक्शा प्रदान करने की भी मांग की गई है। इस दौरान राम अधीन पोया,गोरेलाल सिंह,नंदलाल कुशरो,बहाल सिंह कुशरों,शिवधारी सिंह नेताम,राकेश पाल,महन्त सिंह मरकाम,राय सिंह नेताम,शिव शंकर नेताम, राम सिंह मराबी,प्रमोद सिंह नेताम,रमेश सिंह नेताम, नन्द कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। तीन दौर की बातचीत रही बेनतीजा प्रबंधक कार्मिक अजितेश भट्टाचार्य,विकास शंकर ओझा व अतुल गुप्ता कार्यालय अधीक्षक सहित एसईसीएल के अधिकारियों ने ग्रामीणों से तीन दौर की बातचीत की लेकिन बेनतीजा रही। ग्रामीण अपनी मांगों पर तत्काल अमल कराने और जिला प्रशासन के अधिकारी सबएरिया के समक्ष बातचीत पर अड़े रहे। खबर लिखे जाने तक बातचीत का दौर चालू है।