कोरबा। साउथ ईस्टन कोलफील्डस लिमिटेड के गेवरा क्षेत्र में जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई,वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दीपका पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को गेवरा के शक्ति चौक पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार बोलेरो के चालक ने लापरवाही पूवर्क वाहन चलाते हुए एक बाइक सवार जुग्गीलाल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है,जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है,कि जुग्गी लाल अपने ससुर को बाइक पर बिठाकर दीपका से शक्ती नगर जा रहा था,तभी हादसा हो गया है। घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में बोलेरो चालक के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।