
कोरिया पाडवपारा। क्षेत्र के पण्डो बस्ती में श्रद्धा महिला मंडल के द्वारा मिनी पंखा और फल मिष्ठान वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मिलित श्रीमती पूनम झा (अध्यक्ष ) सोमवती मिश्रा, विद्या पांडे, (सहयोगी) रेखा पांडे, कमलजीत कोर ,स्वेता गोटमारे, निधि आरसे, मिली भट्टाचार्य, संगीता सिंह, संजू सिंह ,संध्या रामावत ,उर्मिला मांडवी, मनीषा गुप्ता और पाडवपारा एसईसीएल के मैनेजर बी के पांडेय और खोड़ पाडवपारा के उपसरपंच पार्वती देवांगन उपस्थित रही। श्रद्धा महीना मंडली की अध्यक्ष पूनम झा का कहना है कि अभी अत्यधिक गर्मी होने के कारण हम सभी श्रद्धा महिला मंडली एसईसीएल के द्वारा गरीबों में पंखा और मिष्ठान वितरण किया जा रहा है और हम ऐसा कार्यक्रम करते रहते हैं और ऐसा करते रहेंगे।