एसईसीएल दीपका से कोयला लेकर आ रहा वाहन पलटा

जांजगीर। रात के अंधेरे में सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन को बचाने के चक्कर में कोयला लदा हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब एक बजे की है। हादसे में घायल हेल्पर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाड़ी मालिक शहजादा ने बताया कि दीपका से करीब 22 टन कोयला लेकर हाइवा सीजी-04-एलक्यू-4894 रायगढ़ के लिए रवाना हुआ था। चांपा-जांजगीर फ्लाईओवर के लगभग एक किलोमीटर पहले ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन को बचाने के चक्कर में हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में चालक को कुछ नहीं हुआ। वहीं हेल्पर दीपेश यादव को सामान्य चोटें आईं हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में ही एंबुलेंस की सहायता से हेल्पर को अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद सुबह होने पर रविवार को 2 क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हाइवा को उठाकर किनारे किया।

RO No. 13467/9