कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत कोरबी रानी अटारी जर्जर सडक़ मार्ग की आखिरकार एस ई सी एल ने ग्रामीणों की मांग पर सुध लेते हुए इसे बनाना शुरू कर दिया है। पिछले तीन वर्षों से धुल का गुब्बार व बड़े बड़े गड्ढों से परेशान थे जिसे क्षेत्र वासियों एवं जनप्रतिनिधियों की मांगों को गंभीरता से विचार करते हुए उक्त जर्जर सडक़ मार्ग का 1 अप्रैल से डामरीकरण की शुभारंभ किया गया है, जिससे ग्राम पंचायत कोरबी, सरमा, तनेरा, बीजाढाड एवं अन्य वाहन चालकों में हर्ष व्याप्त है तथा क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर देखी जा रहा है, आपको बता दें कि यह 22 किलोमीटर मार्ग पर पिछले कई वर्षों से रानी अटारी, एवं विजय वेस्ट एस ई सी एल की भूमि गत कोयला खदान संचालित हो रही है, और इसके अंदर 10 गांवों प्रभावित हुए हैं, जिसमें लाखों रुपए की राजस्व की वृद्धि हो रही है, वहीं पिछले 5 वर्षों से मार्ग की हालत पुरी तरह से दयनीय हो गई थी, मार्ग में भारी भरकम कोयला लोड वाहनों की तेज रफ्तार से कितनों सडक़ दुरघटनाऐ भी हुई,ग्रामीणों को पैदल यात्रा करना मुश्किल हो गया था, इतना ही नहीं स्कूली बच्चे भी धुल के गुब्बार से परेशान थे तथा पक्की मकानों में दरारें आ गई है, रानी अटारी मार्ग की पक्की नविनी करन सडक़ मार्ग निर्माण के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने धरना प्रदर्शन, चक्का जाम, कर घटिया एवं जान लेवा मार्ग की तत्काल नये सडक़ निर्माण करने की मांग रखी थी,यह उक्त सडक़ मार्ग जिला जी पी एम सहित एम पी,यु पी को भी जोड़ता है, तथा प्रत्येक दिन सैकड़ो कोयला लोड भारी भरकम वाहन दौड़ रही है।
इस संबंध में जब हमारे क्षेत्रिय संवाददाता ने एस ई सी एल रानी अटारी के क्षेत्रिय उप महा प्रबंधक बी हरि बाबू, से जानकारी चाही तो उन्हों ने बताया कि 22 किलोमीटर रानी अटारी, मार्ग की जल्द ही काया कल्प होने वाली है और डामरीकरण मार्ग की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाएगा, तथा खदान से प्रभावित एवं मार्ग में सफर करने वाले यात्री, व क्षेत्र वासियों को एक सुगम व जर्जर सडक़ मार्ग से मुक्ति मिलेगी, इसमें किसी भी प्रकार कि शिकायत मिलने का मौका नहीं दिया जाएगा!