कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने अपने सालाना उत्पादन का रिकार्ड ब्रेक किया है। एसईसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष (7 मार्च की स्थिति) में 167.46 मिलियन टन उत्पादन का आंकड़ा दर्ज किया है। वित्तीय वर्ष 2022- 23 में एसईसीएल ने 167.01 मिलियन टन उत्पादन दर्ज कर एक रिकार्ड कायम किया था। चालू वित्तीय वर्ष (7 मार्च की स्थिति) में कंपनी इस आंकड़े से आगे निकल गई है। कंपनी के समक्ष 197 मिलियन टन का टारगेट है। ह्यह्य