
कोरबा। एसकेएमएस के कोरबा एरिया अध्यक्ष मनीष सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष सुभाष सिंह व महामंत्री धर्मा राव के नेतृत्व में मांग पत्र एसईसीएल प्रबंधन को सौंपा जाएगा। सभी इकाईयों में बैठक लेकर मांग पत्र बनाने के लिए कहा गया था। कोरबा एरिया सीजीएम ऑफिस पहुंचकर कृष्णा तिवारी, सुरेश श्रीवास, जय मुखर्जी, राजू श्रीवास्तव, उज्ज्वल बनर्जी ज्ञापन सौंपेंगे। इकाईयों में मुख्य समस्या आवास मरम्मतीकरण है। इन क्षेत्रों में आवास काफी पुराने हो चुके हैं। फर्शीकरण सहित अन्य कार्यों को लेकर पहले जो आवेदन दिए गए हैं उसकी जानकारी प्रबंधन को दी जाएगी। खासकर सिविल कार्य इकाईयों में नहीं हो पा रहे हैं। इसी तरह छतों के मरम्मतीकरण के मामले को लेकर भी एसकेएमएस काफी गंभीर है। पूरे कोरबा एरिया में आवासों के मरम्मत कार्य कराए गए हैं लेकिन कुछ कर्मचारी अभी भी इन कार्यों को लेकर असंतुष्ट हैं। देखने में आया है कि पानी गिरने पर छतों से पानी टपकता है। आने वाले दिनों में आवासों के मरम्मतीकरण के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे। धर्मा राव ने बताया कि कालोनी में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर भी कर्मी परेशान हैं।