कोरबा। कटघोरा पुलिस ने एक ठेकेदार के प्रतिनिधि राजू अग्रवाल उर्फ नारियल वाला के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में उससे पूछताछ और बयान लेने के बाद कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जाएगी।
एक दिन पहले कटघोरा पुलिस के द्वारा प्रकरण में 294, 506 के अंतर्गत एफआईआर रजिस्टर्ड की गई। आरोप है कि राजू नारियल वाला के द्वारा लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी गई। कटघोरा के सरकारी विश्राम गृह परिसर में यह घटना हुई। इस दौरान एसडीओ ने बाथरूम में खुद को बंद कर जान बचाई। इस मामले को लेकर पीडि़त पक्ष ने पुलिस में एफआईआर कराई है जिस पर अपराध दर्ज हो गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया जाना बाकी है। इससे पहले उससे पूछताछ होगी और बयान लिये जाएंगे। याद रहे लोक निर्माण विभाग के द्वारा जारी एक निविदा में स्थानीय कारोबारी सफल हुआ था जिसे यहां के न्यायालय परिसर में निर्माण कार्य करने का ठेका प्राप्त हुआ। विभाग ने इसके लिए जो पैरामीटर तय किये थे उसके हिसाब से वह काम नहीं कर रहा था। स्तरहीन सामाग्री और गुणवत्ता की पुष्टि इंजीनियर के दौरे पर हुई थी जिसके बाद विभाग के एसडीओ ने मूल्यांकन इसी आधार पर किया। इसे लेकर ठेकेदार को नुकसान हुआ। उसके प्रतिनिधि ने इस बात को मुद्दा बनाते हुए एसडीओ से दुव्र्यवहार किया।