एसडी महाविद्यालय नवागढ़ में दीक्षारंभ समारोह संपन्न हुआ

नवागढ। एसडी महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर कमलेश पांडे ने सभी विद्यार्थियों को नए सत्र में प्रवेश करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सेमेस्टर एग्जाम के महत्व को बताते हुए और उनके संपूर्ण गतिविधियों से अवगत कराया उन्होंने बताया कि सेमेस्टर एग्जाम में समय बहुत कम रहते हैं तुरंत एग्जाम की तैयारी में जुड़ जाए सभी स्टूडेंट्स कठिन मेहनत करे मेहनत करके ही आप सफलता को पा सकते हैं साथ में रेड रिबन प्रभारी सहा.प्रा.मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि नए विद्यार्थियों को नई जगह नए परिवेश के साथ कैसे अपने आप को बेहतर बनाएं बताया जब मेहनत करें इंसान तो रक्षा करेगा भगवान सहा.प्रा मलीना खूंटे ने बताया कि हम अपने भविष्य का निर्माण मेहनत करके कर सकते हैं कार्यक्रम में एसडी महाविद्यालय का डायरेक्टर डॉक्टर कमलेश पांडे रेड रिबन प्रभारी मनोज विश्वकर्मा दीपेश्वरी चंद्र, मनीला खुंटे ,दिगपाल चंद्रा,रूपेश बंजारे चंद्र विजय महिलाएंगे तथा सभी विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

RO No. 13467/10