सूरजपुर। सूरजपुर जिले में कबाड़ कारोबारी ने पुलिसवाले की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से एमसीबी के चिरमिरी क्षेत्र में पुलिस सतर्कता के रूप में कबाड़ के अवैध कारोबार को बंद करने में लगी हुई है। पुलिस अधीक्षक दीपिका मिंज ने पुलिस टीम के साथ मिलकर चिरमिरी क्षेत्र में संचालित कबाड़ खाने पहुंची। कारोबारियों को अवैध कबाड़ के काम को बंद करने की नसीहत दी। दूसरी ओर एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ मिलकर खदानों में हो रही चोरियों पर रोक लगाने हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।