जांजगीर-चांपा । महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारो के बारे में उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में अभिब्यक्ति जागरूकता अभियान जांजगीर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है, इसी क्रम में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस दिनांक 08.03.2024 के अवसर पर जिला पुलिस जांजगीर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष जांजगीर में उनके सराहनीय कार्य के लिए श्रीमती लबिना पाण्डेय एडीएम जांजगीर, श्रीमती कनक लता राम महिला बाल विकास अधिकारी अधीक्षक जांजगीर, निशा खान सखी वन सेंटर केन्द्र प्रशासक परामर्श दात्री जांजगीर, सरस्वती सोनी सखी वन सेंटर परामर्श दात्री जांजगीर, श्रीमती रिशीकांता राठौर, काउसलर परिवार परामर्श केन्द्र जांजगीर, श्रीमती तान्या अनुरागी काउसलर परिवार परामर्श केन्द्र, श्रीमती स्वेता सिंह शिक्षिका बुडेना शा. स्कूल प्रधान पाठक, श्रीमती विद्या अधिवक्ता जांजगीर, श्रीमती जानकी कहरा वार्ड क्र 13 पार्षद जांजगीर, श्रीमती भूरी बाई रात्रे, वार्ड क्र. 21 पार्षद जांजगीर, कु. सुमन जयसवाल, डीएसपी पद पर चयन, कु.अंजू केवट उम्र 14 साल, कराटे कास्य पदक दिल्ली 2023 (पता ढोरला बलौदा), कु. रेशमा कश्यप उम्र 14 साल कराटे कास्य पदक दिल्ली 2023 (पता रामपुर बलौदा) सुश्री अमिता श्रीवास (पर्वतारोही) निवासी चाम्पा उपस्थित रही। सम्मानित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं/ बच्चीयों के द्वारा अपने अपने अनुभव साक्षा किये तथा कार्यक्षेत्र में आने वाले कठिनाईया तथा अनुभवों पर प्रकाश डाला गया। महिलाओं/बच्चीयों द्वारा उनके किये गये सराहनीय उत्कृष्ठ कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।