
नईदिल्ली, १1 जून ।
नरेंद्र मोदी सरकार में विभागों का बंटवारा होने के बाद मंत्रियों को पदभार संभावना शुरू कर दिया है। मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्री, जय जयशंकर ने विदेश मंत्री और भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का पदभार संभाला। डॉ. जितेंद्र सिंह, चिराग पासवान और जयंत चौधरी भी अपने-अपने ऑफिस पहुंचे। जयशंकर देश के पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने लगातार दूसरी बार विदेश मंत्री का कार्यभार संभाला है।
जयशंकर मंगलवार सुबह अपनी दफ्तर पहुंचे, अधिकारियों से मिले और कामकाज शुरू कर दिया। जहां तक पाकिस्तान और चीन का सवाल है, दोनों देशों के साथ रिश्ते अलग हैं और समस्याएं भी अलग हैं। चीन को लेकर हमारा फोकस रहेगा सीमा मुद्दों का समाधान ढूंढना और पाकिस्तान के साथ हम वर्षों पुराने सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे का समाधान ढूंढना चाहेंगे।