ऐशों-आराम का चाहिए था जीवन, तो 19 साल के नर्सिंग छात्र ने शुरू किया बाइक चोरी गैंग, बाड़मेर पुलिस के चढ़ा हत्थे

नई दिल्ली। राजस्थान की बाड़मेर पुलिस को बाइक चोरी की घटनाओं के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश किया है। हालांकि, इसमें हैरानी वाली बात निकलकर सामने आई कि इस पूरे गैंग का गिरोह एक 19 साल का छात्र निकलकर आया, जो कि अभी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा है।गौरतलब है कि बाड़मेर से पिछले कुछ समय से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। इन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक्शन प्लान बनाया और जांच में जुट गई। जांच में पुलिस के हत्थे बाइक चोरी करने वाली एक गैंग चढ़ी। आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि 19 साल का छात्र यह गैंग चला रहा है।आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह छात्र ऐशों- आराम का जीवन चाहता था और दिखावा करना चाहता था, इसलिए चोरी करने वाली गैंग चला रहा था। पुलिस ने आरोपियों से बाड़मेर शहर से चोरी की गई 16 बाइकें भी बरामद की है।पुलिस ने इस संबंध में पोस्ट करते हुए लिखा, ऑपरेशन भौकाल के तहत डीएसटी व थाना कोतवाली बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही। मोटरसाईकल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, 16 मोटरसाईकलें बरामद करने मे सफलता। मुख्य सरगना सहित 4 आरोपी दस्तयाब। नरेन्द्र सिंह मीना पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने बताया कि श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार वाहन चोरी गैंग के खुलासा हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन भौकाल चलाया जा रहा है। मोटरसाईकल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश16 मोटरसाईकले बरामद करने मे सफलतापुलिस ने कहा कि विशेष टीमों द्वारा शहर बाड़मेर मे वाहन चोरी हुए प्रकरणो के घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास के करीब 200 कैमरों के फुटेज खंगाले गए एवं तकनीकी सहायता से निगरानी रखकर संदिग्धो की पहचान की गई।

RO No. 13467/10