
नईदिल्ली, 11 अगस्त । संसद के मानसून सत्र के अंतिम दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही। लोकसभा में हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। बीते दिन, मोदी सरकार के खिलाफ संसद में विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव (हृश-बीते दिन गिर गया। प्रस्ताव पर जवाब देते हुए पीएम ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को आड़े हाथ लिया और यूपीए के शासनकाल के दौरान हुए घोटालों की याद दिलाई।प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद सदन की कार्रवाई में बाधा डालने के चलते कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को निलंबित कर दिया गया। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर हृष्ट सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे अफसोस है कि संसद सत्र के आखिरी दिन एक अच्छे सदस्य को निलंबित किया गया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अधीर रंजन को छोटे से मामले में निलंबित कर दिया गया। खरगे ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने नीरव मोदी इसलिए कहा था क्योंकि नीरव का मतलब शांत, मौन है। उन्होंने कहा कि जैसा बीते दिन लोकसभा में हुआ, वैसा कभी नहीं देखा गया। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम के अविश्वास प्रस्ताव पर दिए भाषण पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी और पूरी कैबिनेट परेशान हैं, वे असुरक्षित और नाराज दिख रहे हैं और वे जानते हैं कि I.N.D.I. गठबंधन उनसे कुछ कठिन सवाल पूछ रहा है जिनका उनके पास जवाब नहीं है। आप सांसद सुशील गुप्ता ने पीएम के भाषण को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, मणिपुर और हरियाणा के लोगों को उम्मीद थी कि पीएम उनके लिए न्याय की बात करेंगे, लेकिन उन्होंने हरियाणा का जिक्र तक नहीं किया। मणिपुर को लेकर पीएम पिछली सरकारों पर आरोप लगाते रहे, लेकिन वहां हिंसा कैसे रुकेगी, इस पर कुछ ठोस जिक्र नहीं किया। कांग्रेस के मुख्य सचेतक के सुरेश ने अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा से निलंबन को राजनीति से प्रेरित बताया है। सुरेश ने कहा कि अधीर रंजन के निलंबन के साथ ही संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली की भी हत्या कर दी गई है। दिल्ली में हर घर तिरंगा बाइक रैली में भाग ले रहे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने पूर्वोत्तर में अपना काला इतिहास देखा तो वह भाग गई। कांग्रेस ने जब पूर्वोत्तर के लिए, मणिपुर के लिए पीएम मोदी के संकल्प और प्यार को देखा तो वे भाग गए, इससे पता चलता है कि घमंडिया गठबंधन पीएम की सच्चाई नहीं सुन सका और भाग गया। कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा से निलंबन पर भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा, “यह अलोकतांत्रिक है, 75 साल के संसदीय इतिहास में यह अपनी तरह का सबसे खराब मामला है। ऐसा कभी नहीं हुआ कि सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता को बिना सवाल पूछे निलंबित कर दिया गया हो। मोदी और अमित शाह संसदीय प्रक्रियाओं को नष्ट कर रहे हैं” अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब पर राजद सांसद मनोज झा ने तंज कसा है। मनोज झा ने कहा कि शांति और न्याय की गारंटी की अपील पीएम की ओर से होनी चाहिए थी, लेकिन वो नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पीएम ने करीब डेढ घंटे भाषण के बाद मनीपुए पर बोला। राजद सांसद ने कहा कि पीएम अपने भाषण का इस्तेमाल उपहास करने, चुटकुले सुनाने, ताने कसने के लिए ही करते हैं।