
जांजगीर-चांपा। ऑपरेशन थिएटर में जहां आमतौर पर तनाव और घबराहट का माहौल होता है, वहीं 75 वर्षीय गंगा राम यादव ने अपनी सकारात्मकता और हौसले से सभी को हैरान कर दिया। सर्जरी के दौरान उन्होंने 1960 के दशक का मशहूर गाना “मैं 17 बरस का, तू 16 बरस की” गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हर्निया के ऑपरेशन के दौरान दिखाया हौसला
सक्ती जिले के हसौद गांव के निवासी गंगा राम यादव हर्निया के इलाज के लिए जांजगीर-चांपा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती हुए थे। ऑपरेशन के दौरान जब ज्यादातर मरीज घबराते हैं, राम यादव ने अपनी निडरता का परिचय देते हुए गाना गाना शुरू कर दिया। उनकी यह अनोखी प्रतिक्रिया ऑपरेशन थिएटर में मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ के लिए भी प्रेरणादायक बन गई।
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
गंगा राम यादव के गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे “हौसले और सकारात्मकता की मिसाल” बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इस उम्र में ऐसी हिम्मत देखकर दिल खुश हो गया।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “गाना सुनकर ऑपरेशन भी आसानी से पूरा हुआ होगा।”
डॉक्टर भी हुए प्रभावित
नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने कहा कि राम यादव का यह व्यवहार उनके मानसिक और शारीरिक ताकत को दिखाता है। उन्होंने कहा, “मरीजों का ऐसा रवैया न केवल ऑपरेशन को आसान बनाता है बल्कि मेडिकल स्टाफ के लिए भी सकारात्मक माहौल तैयार करता है।”