
कोरबा । कोरबा अंचल के सीतामणी क्षेत्र में स्थित श्री सप्तदेव मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ऑवला नवमी का पर्व 10 नवंबर दिन रविवार को श्री सप्तदेव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। किवदंती के अनुसार ऑवला नवमी के ही दिन मॉ श्री राणीसती दादी का 743 वर्ष पूर्व जन्म हुआ था इस हेतु इस उत्सव को मंदिर में और भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन प्रात: मंदिर में 10.00 बजे से रानीसती दादी की पूजा-अर्चना के साथ श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल के द्वारा भजन कीर्तन एवं अमृतवाणी किया गया। दोपहर ठीक 12.00 बजे राणीसती दादी के जन्म की खुशी में केक काटा गया। तत्पश्चात महिला मंडल के द्वारा ऑवला पेड के नीचे भोजन किया गया। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन ऑवला पेड के नीचे खाना शुभ होता है। इस दिन मंदिर में दोपहर 2:30 बजे से 7 बजे तक राणीसती दादी की बेटीयों के द्वारा भव्य संगीतमय मंगलपाठ किया गया, जिसमें बडी संख्या में भक्त महिलांए उपस्थित थी। तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।श्री सप्तदेव मंदिर परिवार ट्रस्ट ने इस दिन मंदिर में उपस्थित समस्त भक्तवृंदो को राणीसती दादी के जन्मोत्सव की बधाई दी तथा दिनभर अनवरत चले कार्यक्रम के लिये सभी भक्तो का आभार व्यक्त किया।