कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर परियोजना में संडे ड्यूटी में कटौती के अलावा ओटी को भी सीमित कर दिया गया है। जिसको लेकर कोयला कामगार परेशान हो रहे हैं। उन्हें 10 हजार से अधिक का नुकसान महीने में उठाना पड़ रहा है। संडे ड्यूटी में कतौटी को लेकर यहां के पांचों श्रमिक संगठनों ने आंदोलन भी किया था इसके बाद भी कोई परिणाम सामने नहीं आया। लगातार संडे ड्यूटी में कटौती हो रहा है। इसी तरह ओटी को सीमित किये जाने पर यहां के कोयला कामगार चाहते हैं कि उनका स्थानांतरण लाभ वाले परियोजना में कर दिया जाए। पिछले वर्ष मानिकपुर खदान के कर्मचारियों के स्थानांतरण कुसमुंडा खदान किया गया था। जो कामगार कुसमुंडा खदान में ड्यूटी कर रहे हैं उन्हें संडे ड्यूटी व ओटी का लाभ मिल रहा है।